New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/H4A08bA67dqXEUy9a055.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 9 सितंबर को घरेलू मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. हालांकि कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 54.81 अंकों की बढ़त के साथ 58,305.07 और निफ्टी 15.75 अंकों की तेजी के साथ 17,369.25 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही. सबसे अधिक 2.97 फीसदी की तेजी आज निफ्टी मीडिया में रही जबकि निफ्टी रियल्टी में आज सबसे अधिक 0.74 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स पर आज 18 व निफ्टी पर 30 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं. एयरटेल के भाव आज 2.5 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.