/financial-express-hindi/media/post_banners/Pbp5Xmp1Zj9sJBydRofI.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 16 अगस्त को मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा लेकिन दिन के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं. इंट्रा डे में आज सेंसेक्स आज 55680 और निफ्टी 16589 की ऊंचाई तक पहुंचा था. आज कारोबार के दौरा टाटा स्टील के शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत हुए हैं जबकि अधिकतर बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 145.29 अंकों की तेजी के साथ 55,582.58 और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16,563.05 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी50 पर 21 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरल इंडेक्सेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 1.48 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी मेटल में रही और सबसे अधिक1.44 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में रही.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 13 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी यानी 593.31 अंकों की तेजी के साथ 55,437.29 और निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 164.70 अंकों की तेजी के साथ 16,529.10 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी50 पर 30 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.