scorecardresearch

Share Market Closing Bell: आईटी स्टॉक्स के दम पर 55700 के पार सेंसेक्स, निफ्टी 16611 पर हुआ बंद, एसबीआई और रिलायंस में बिकवाली

Share Market Update in Hindi: साप्ताहिक एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए हैं.

Share Market Update in Hindi: साप्ताहिक एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए हैं.

author-image
FE Online
New Update
share market today live updates IN HINDI sensex nifty rupee vs dollar devyani international windlas biotech krnaa diagnostics exxaro tiles reliance voda idea airtel zomato stocks in focus

Share Market LIVE Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच आज 17 अगस्त को दिन भर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. साप्ताहिक एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए हैं. आईटी स्टॉक्स में तेजी से मार्केट को सहारा मिला. निफ्टी आईटी में 2.48 फीसदी दर्ज की गई. बैंकिंग शेयरों ने आज ट्रेडर्स को निराश किया और सेंसेक्स पर कोटक बैंक को छोड़ अन्य में बिकवाली रही. आज सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 और निफ्टी 48.15 अंकों की तेजी के साथ 16,611.20 पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर आज 18 और निफ्टी50 पर 26 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 2.48  फीसदी की बढ़त आज निफ्टी आईटी में रही और सबसे अधिक 2.52 फीसदी की गिरावट निफ्टी मेटल में रही.

Advertisment

एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 16 अगस्त को मार्केट में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा लेकिन दिन के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 145.29 अंकों की तेजी के साथ 55,582.58 और निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16,563.05 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 14 और निफ्टी50 पर 21 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Nifty Sensex Bse Nse Nifty Bse Sensex Nse