/financial-express-hindi/media/post_banners/ymqKfsgVEZIoRHv6sdiW.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच आज 18 अगस्त को मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. सेंसेक्स ने इंट्रा-डे कारोबार में 56 हजार का लेवल पार कर दिया था. हालांकि साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए हैं. आईटी स्टॉक्स में तेजी से मार्केट को सहारा मिला लेकिन बैंकिंग शेयरों में आज जमकर बिकवाली रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 162.78 अंकों की गिरावट के साथ 55,629.49 और निफ्टी 45.75 अंकों की फिसलन के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 56118.57 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन यहां से 489.08 अंक फिसलकर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज 10 और निफ्टी50 पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक 0.69 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी एफएमसीजी में रही जबकि सबसे अधिक 0.91 फीसदी की गिरावट निफ्टी प्राइवेट बैंक में रही.
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे बाजार
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच 17 अगस्त को दिन भर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. साप्ताहिक एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए. आईटी स्टॉक्स में तेजी से मार्केट को सहारा मिला. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 और निफ्टी 48.15 अंकों की तेजी के साथ 16,611.20 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 18 और निफ्टी50 पर 26 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.