/financial-express-hindi/media/post_banners/h0N5pwLEddJd9P4rlq7A.jpg)
Nuvoco Vistas shares list at discount to IPO price.(Image: REUTERS)
सेंसेक्स ने बुधवार के कारोबार के दौरान 56 हजार के नए शिखर पर पहुंच गया. सेंसेक्स का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके साथ ही सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 242 करोड़ रुपये का पार पहुंच गया. बुधवार को 2,42,,08,041.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 312.44 प्वाइंट बढ़ कर 56,104.71 पर पहुंच गया. लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने बढ़त दर्ज की है. मार्केट में इस सेंटिमेंट पर सवार बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 242 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी
इसके पिछले सत्र में सेंसेक्स में 209 प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी और यह 55,792 प्वाइंट पर पहुंच गया था. इससे निवेशकों की कुल संपत्ति बढ़ कर 5,33,192.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इस बीच, आज HDFC Bank के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए. हालांकि बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई. एक दिन पहले ( 17 अगस्त 2021 ) की शाम को RBI ने HDFC Bank पर लगाए गए बैन को आंशिक तौर पर हटा दिया था. इसके बाद बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति मिल गई. एचडीएफसी ने 18 अगस्त को दी गई जानकारी में बताया, RBI ने नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है.