/financial-express-hindi/media/post_banners/vEteP7lNe58ZqWtISCWy.webp)
योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
Baba Ramdev's Patanjali Food jump nearly 5%: योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. यह स्टॉक रिपोर्ट लिखे जाने के समय 5 फीसदी की तेजी के साथ 1467.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक आज अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 41 फीसदी बढ़ी है. वहीं, पिछले एक महीने में इसने निवेशकों को 34.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस शेयर में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है.
कितना है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने Patanjali Foods लिमिटेड को Buy की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसके लिए 1750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. वर्तमान में यह स्टॉक 1467.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके लिए 12 से 18 महीने का टारगेट पीरियड रखा गया है. 1467.25 रुपये के वर्तमान भाव के हिसाब से आप इसमें 19 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. पतंजलि फूड्स ने अपने निवेशकों को 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 26 सितंबर तय की गई है. पतंजलि फूड्स ने वित्तीय वित्त वर्ष 2022 के लिए 36,19,94,853 इक्विटी शेयरों पर 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने की योजना बनाई है, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है.
पतंजलि फूड्स कंपनी से जुड़ी डिटेल
पतंजलि फूड्स भारत की सबसे बड़ी पाम ऑयल प्लांटेशन कंपनियों में से एक है. बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद पतंजलि फूड्स की पेरेंट कंपनी है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे 11 राज्यों के 55 जिलों में इसके ताड़ के बागान हैं.
Multibagger Stock: 5 साल में 1 लाख के बन गए 12 लाख, इस केमिकल स्टॉक ने दिया 1118% रिटर्न
4 और कंपनियों का आएगा आईपीओ
बाबा रामदेव की पतंजलि ग्रुप आगे 4 कंपनियों के आईपीओ लाने की तैयारी में है. इस बारे में रामदेव ने एलान किया है. जिन 4 कंपनियों के आईपीओ आएंगे, उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं. उन्होंने कहा अगले 5 से 7 साल में ग्रुप का कारोबार 1 लाख करोड़ के पार होगा. आने वाले दिनों में पतंजलि ग्रुप ज्यादा से ज्यादा नौकरियां लाने का प्लान भी कर रही है.