/financial-express-hindi/media/post_banners/5tuGMEY1Oh01ll8yjT2V.jpg)
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी शॉपक्लूज की 'महाभारत दिवाली' सेल 10 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक तीन फेज में चलेगी. (Photo source- Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5h1B57G0e9XYcg01CzFN.jpg)
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी शॉपक्लूज ने अपनी 'महाभारत दिवाली' सेल का ऐलान कर दिया है. ये सेल 10 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक तीन फेज में चलेगी. जहां फैशन एंड लाइफस्टाइल, होम एंड किचन और इलेक्ट्रॉनिक एंड एक्सेसरीज कैटेगरी में 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.
शॉपक्लूज की सह-संस्थापक और मुख्य बिजनेस ऑफिसर राधिका घई ने कहा कि "इस दिवाली, हम अपने ग्राहकों को कुछ नई खरीदारी की खुशी देना चाहते हैं. हमारे आकर्षक ऑफर्स में हमारे हर ग्राहक के लिए कुछ नया और खास है. महाभारत सेल पहले की तुलना में काफी बड़ी और बेहतर है. इसमें हमने कई अच्छे ब्रांड्स को शामिल किया है."
उन्होंने कहा कि "हमने अपने भागीदारों के साथ मिलकर विशेष ऑफर पेश किए हैं और अपने एक्सक्लूसिव लेबल सभी कैटेगरीज में लॉन्च किए हैं जिससे कि किसी को निराशा हाथ न लगे. हमारे एक्सक्लूसिव लेबल द्वारा अच्छा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है."
सेल के दूसरे चरण में ग्राहक शॉपक्लूज की पेशकश 'शॉपक्लूज दिवाली फ्ली मार्केट' (डीएफएम) का आनंद उठा सकते हैं, जो भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन दिवाली मेला है.
डीएफएम को खासकर उन खरीदारों के लिए पेश किया गया है जो अक्सर दिवाली गिफ्ट शॉपिंग और अन्य जरूरी खरीदारी से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि वे अपनी बड़ी खरीदारी में व्यस्त रहते हैं.
सेल के तीसरे चरण में ग्राहकों को दो या इससे अधिक उत्पादों के साथ फ्री शिपिंग और प्रीपेड ऑर्डरों पर विशेष 15 प्रतिशत छूट का भी मौका मिलेगा.