/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/RhVJxXIfkeYccubCxgfL.jpg)
Stocks to Buy: शॉर्ट टर्म में पैसा लगाकर मुनाफे की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है.
Short Term Stocks Idea: अगर आप शॉर्ट टर्म में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफे की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा फंड पड़े हैं तो उन्हें सिर्फ 1 महीने के लिए बाजार में निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्मीद है. इनमें 1 महीने में 17 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें ABB India, Mrs. Bectors Food Specialties, Gujarat Fluorochemicals, Carborundum Universal शामिल हैं. अभी शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं.
Crorepati Stock: 1 लाख को 1 करोड़ बनाने वाले 5 शेयर, 10 साल में 492 गुना तक बढ़ा निवेशकों का पैसा
ABB India Ltd.
CMP: 3147 रुपये
Buy Range: 3100-3040 रुपये
Stop loss: 2940 रुपये
Upside: 8% –12%
ABB ने वीकली चार्ट पर फालिंग चैनल के ऊपर ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर के लिए 2687 के मीडियम सपोर्ट जोन है. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. यह फॉर्मेशन शेयर में पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 3330 - 3450 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Zomato का शेयर दे सकता है 145% रिटर्न, घाटा 5 गुना बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Mrs. Bectors Food Specialties
CMP: 511 रुपये
Buy Range: 508-498 रुपये
Stop loss: 466 रुपये
Upside: 14% –17%
Mrs. Bectors Food ने वीकली चार्ट पर 460 रुपये के ऊपर हॉरिजॉन्टल रेजिस्टेंस जोन के ऊपर ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डेली SMA के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोमेंटम में है. इसमें जल्द ही 575 -590 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Gujarat Fluorochemicals
CMP: 3058 रुपये
Buy Range: 2930-2872 रुपये
Stop loss: 2695 रुपये
Upside: 14% –17%
Gujarat Fluorochemicals ने वीकली चार्ट पर फालिंग चैनल के पार ब्रेकआउट दिखाया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने मिड टर्म हाफरिजॉन्टल सपोर्ट जोन 2400 के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोमेंटम में है. इसमें जल्द ही 3310 - 3385 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Carborundum Universal
CMP: 1015 रुपये
Buy Range: 985-967 रुपये
Stop loss: 925 रुपये
Upside: 10%–15%
Carborundum Universal ने वीकली चार्ट पर 960 रुपये के ऊपर कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. बीते हफ्ते शेयर ब्रेकआउट एरिया के आस पास बना रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने मिड टर्म हाफरिजॉन्टल सपोर्ट जोन 2400 के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव मोमेंटम में है. इसमें जल्द ही 1075 -1120 रुपये का लेवल दिख सकता है.