/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/PsqLb4rjTvVQ6QO2xtHH.jpg)
शेयर बाजार उठा पठक का दौर जारी है. बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. (image: pixabay)
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार उठा पठक का दौर जारी है. बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी के बाद 22 अगस्त को फिर बिकवाली रही. बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. रेट हाइक साइकिल आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो अगले ही दिन बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Astra Microwave Products, Emami Limited, Sun Pharma Advanced Research Company और Thermax Limited जैसे शेयर शामिल हैं.
Paytm में जोरदार हलचल, विजय शेखर शर्मा को हरी झंडी से 800 रु पर पहुंचा शेयर, कहां तक जाएगा भाव
Astra Microwave Products
CMP: 308 रुपये
Buy Range: 302-296 रुपये
Stop loss: 280 रुपये
Upside: 13%-17%
वीकली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 1 साल का कंसोलिडेशन जोन का 292 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 338-351 का भाव दिखा सकता है.
Emami Limited
CMP: 490 रुपये
Buy Range: 485-477 रुपये
Stop loss: 458 रुपये
Upside: 10% -15%
डेली टाइमफ्रेम पर शेयर ने 4 महीने के कप एंड हैंडल फॉर्मेशन का 480 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर हॉयर टॉप्स एंड हायर बॉटम फॉर्म कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 530-555 का भाव दिखा सकता है.
Sun Pharma Advanced Research Company
CMP: 242 रुपये
Buy Range: 238-234 रुपये
Stop loss: 218 रुपये
Upside: 12%–17%
डेली चाट्र पर शेयर ने 4 महीने के इन्वर्स हेड एंड सोल्जर पैटर्न का 233 के लेवल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर हॉयर टॉप्स एंड हायर बॉटम फॉर्म कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 265-275 का भाव दिखा सकता है.
Thermax Limited
CMP: 2256 रुपये
Buy Range: 2250-2206 रुपये
Stop loss: 2113 रुपये
Upside: 10% –15%
डेली चार्ट पर शेयर ने 2200 के लेवल से ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर हॉयर टॉप्स एंड हायर बॉटम फॉर्म कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 2455-2565 का भाव दिखा सकता है.