/financial-express-hindi/media/post_banners/rc4pYtSbCoihSsMUH5CX.jpg)
दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/44j9hv6xWMPyMGhirmJO.jpg)
Brokerage On Maruti Suzuki: दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है. दिसंबर तिमाही में कार मेकर कंपनी का मुनाफा 5 फीसदी बढ़कर 1565 करोड़ रुपये रहा है. सेल्स प्रमोशन पर खर्च बढ़ाने की वजह से मारुति का मुनाफा प्रभावित हुआ है. हालांकि कंपनी का आपरेटिंग मार्जिन और सेल्स इस दौरान बढ़ा है. एक्सपर्ट का मानना है कि मांग में कमी के बाद भी मारुति ने स्टेबल नतीजे दिए हैं. कंपनी के पाय पर्याप्त बेस है, जिससे मुनाफे में ग्रोथ होगी. बीएस6 ट्रांजैक्शन का भी कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. ज्यादातर ने शेयर में निवेश करने की सलाह दी है. आज मारुति शेयर बढ़कर 7,010 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 7,116.25 के हाई पर पहुंचा. कल शेयर 6997 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 8000 रुपये
रिटर्न अनुमान: 14 फीसदी
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी में 8000 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. मंगलवार के बंद भाव 6997 रुपये के लिहाज से शेयर में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार स्लोडाउन के माहौल में कंपनी को सेल्स प्रमोशन पर ज्यादा खर्च करना पड़ा, जिससे मुनाफा प्रभावित हुआ. हालांकि कंपनी के नतीजे संकेत दे रहे हैं कि डिमांड सुधर रही है. कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू के अलावा सेल्स यूनिट में भी ग्रोथ रही है. घरेलू प्राइवेट व्हीकल मार्केट में भी कंपनी की हिस्सेदारी मजबूत है. एबिट और एबिट मार्जिन भी इंप्रूव हुआ है.
एमके ग्लोबल
रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 8800 रुपये
रिटर्न अनुमान: 26 फीसदी
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने मारुति सुजुकी में 8800 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. मंगलवार के बंद भाव 6997 रुपये के लिहाज से शेयर में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ गया है. अर्निंग मोमेंटम पॉजिटिव है, हालांकि उम्मीद से कुछ कम रहा है. वॉल्यूम ग्रोथ दिसंबर तिमाही में पॉजिटिव रहा है. कंपनी ने हाल ही में कुछ नए प्रोडक्ट लांच किए हैं, जबकि कुछ पाइपलाइन में हैं. इन सबका फायदा कंपनी को आगे मिलेगा.
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 8200 रुपये
रिटर्न अनुमान: 17 फीसदी
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने मारुति सुजुकी के शेयर में 8200 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से शेयर में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
जेफरीज
रेटिंग: होल्ड
लक्ष्य: 7500 रुपये
कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज
रेटिंग: सेल
लक्ष्य: 5800 रुपये