scorecardresearch

Dreamfolks Services IPO: 326 रु के शेयर पर लगाना चाहिए दांव? वैल्‍युएशन महंगा है या सस्‍ता- एक्‍सपर्ट व्‍यू

Should You Subscribe Dreamfolks Services IPO: सब्सक्रिप्सन के दूसरे दिन Dreamfolks Services का शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर है.

Should You Subscribe Dreamfolks Services IPO: सब्सक्रिप्सन के दूसरे दिन Dreamfolks Services का शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dreamfolks Services IPO: 326 रु के शेयर पर लगाना चाहिए दांव? वैल्‍युएशन महंगा है या सस्‍ता- एक्‍सपर्ट व्‍यू

ड्रीमफॉल्क सर्विसेज (Dreamfolks Services) के आईपीओ को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है.

Should You Subscribe Dreamfolks Services IPO: ड्रीमफॉल्क सर्विसेज (Dreamfolks Services) के आईपीओ को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 14 गुना से ज्या‍दा सब्सक्राइब हुआ है. एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सर्विस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को लेकर एक्सलपर्ट का भी व्यू पॉजिटिव है. एक्सपर्ट इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. यह आईपीओ 24 अगस्त को खुला है और 26 अगस्त तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

GMP Rate

सब्सक्रिप्सन के दूसरे दिन Dreamfolks Services का शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 20 फीसदी प्रीमियम पर होने के संकेत हैं.

Advertisment

IPO मार्केट से पाना चाहते हैं 2 से 3 गुना रिटर्न, सही शेयर चुनने के ये हैं 10 सीक्रेट

निवेश पर क्या है सलाह

रेटिंग: Subscribe- Long Term

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Dreamfolks Services Limited के आईपीओ में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज की 95 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है और इसे इस सेगमेंट में फर्स्ट-मूवर का दर्जा प्राप्त है. यह हवाई यात्रियों की वरीयता प्राप्त करने वाला एक एसेट लाइट बिजनेस मॉडल रहा है. कंपनी आईपीओ मूल्य बैंड के अपर एंड पर उपलब्ध है. यह इश्यू 17,034 मिलियन मार्केट कैप के साथ वित्त वर्ष 2022 की आय के 104.8 मल्टीगपल और पी/बीवी के 20.7 मल्टीरपल पर ऑफर किया गया है.

वैल्युएशन महंगा, लेकिन आउटलुक बेहतर

आईपीओ का मूल्यांकन एग्रेसिव रूप से महंगा दिख रहा है. साल का आधा हिस्सा भारत में COVID-19 के डेल्टा वेरिएंट का असर रहा. जिसके कारण वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के लिए रेवेन्यू कम रहा. एविएशन सेक्टर वित्त वर्ष 2023 तक प्री-कोविड-19 के लेवल तक पहुंचने की उम्मीद कर रहा है. भारत में ऐसी कोई लिस्टेड कंपनी नहीं है जो इस तरह के बिजनेस में हो. इसका फायदा मिलेगा. वहीं एविएशन भारत में सबसे तेजी से बढ़ते सेक्टहर में से एक है.

मिडिल क्लास की आय बढ़ रही है, आगे हाई स्पीड मोबिलिटी की जरूरत होगी. कंपनी इस जरूरत को आसान बनाएगी. ऐसे में कंपनी का बिजनेस मॉडल लंबी अवधि में कंपनी के लिए बेहतर संकेत दे रही है. कंपनी के लिए भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब (Subscribe- Long Term)करने की सलाह है.

अबतक किस हिस्से को कितना सब्‍सक्रिप्‍सन

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs)- 0.42 फीसदी
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII)- 4.09 फीसदी
खुदरा निवेशक- 14.78 फीसदी
कुल- 4.03 फीसदी

इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा QIB, 10 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हैं.

Dreamfolks IPO के बारे में

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है. यह इश्यू के बाद कंपनी के पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 33 फीसदी होगा. दो रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. शेयरों का लॉट साइज 46 रुपये है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,996 रुपये निवेश करने होंगे.

कंपनी के बारे में

DreamFolks अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों का अनुभव बेहतर करती है. कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाएं मुहैया कराने वालों के साथ एक समान टेक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ती हैं.

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2016-2017 से वित्त वर्ष 2019-20 के बीच 55 फीसदी के CAGR से बढ़ा. वित्त वर्ष 2017 में इसे 98.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 367.04 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था.

Stock Market Aviation Retail Investors Ipo