scorecardresearch

Sula Vineyards IPO: वाइन कंपनी के शेयर में कमाई का मौका, खुल गया 960 करोड़ का आईपीओ, सब्‍सक्राइब करें या दूर रहें?

Sula Vineyards ने अपने सेक्‍टर में मुनाफे के मोर्चे पर मजबूत ग्रोथ दिखाई है. वाइन सेक्‍टर में आगे ग्रोथ तेज होगी, जिसका फायदा Sula को होगा.

Sula Vineyards ने अपने सेक्‍टर में मुनाफे के मोर्चे पर मजबूत ग्रोथ दिखाई है. वाइन सेक्‍टर में आगे ग्रोथ तेज होगी, जिसका फायदा Sula को होगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Sula Vineyards IPO: वाइन कंपनी के शेयर में कमाई का मौका, खुल गया 960 करोड़ का आईपीओ,  सब्‍सक्राइब करें या दूर रहें?

Sula Vineyards का आईपीओ आज यानी 12 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है.

Should You Subscribe Sula Vineyards IPO: शराब बनाने वाली लीडिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ आज यानी 12 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 960 करोड़ रुपये है. जबकि इश्‍यू के लिए प्राइस बैंड 340-357 रुपये तय हुआ है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. इसके तहत, प्रमोटर, इन्वेस्टर और अन्य शेयरधारकों द्वारा कुल 26,900,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. अगर आप इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले हर पॉजिटिव और निगेटिव की जानकार रखें.

Uniparts India: कई गुना सब्‍सक्रिप्‍शन के बाद भी शेयर ने किया निराश, लिस्टिंग पर निवेशकों को घाटा, अब क्‍या करें?

ICICI Securities: लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करें

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities का कहना है कि महामारी के बाद की बात करें तो FY22 में Sula Vineyards ने अपने सेक्‍टर में मुनाफे के मोर्चे पर मजबूत ग्रोथ दिखाई है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह रेंजबाउंड (हायर प्रीमियमाइजेशन और स्वयं के ब्रांड की बिक्री के कारण) में रहेगा. यह वाइन सेक्‍टर की कंपनी है, जिसका बेस अभी लो (अल्कोबेव इंडस्‍ट्री का 1% से कम) है. लेकिन हायर एसेप्टिबिलिटी के चलते इंडस्‍ट्री के ग्रोथ को पार करने की उम्मीद है. इस इश्‍यू में लंबी अवधि के लिए SUBSCRIBE की रेटिंग है. इंडस्‍ट्री अभी एक प्रारंभिक अवस्था में है और डिमांड सेंटर मुख्य रूप से कुछ महानगरों में केंद्रित हैं.

Choice Broking: सब्‍सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस Choice Broking का कहना है कि इस इश्‍यू को सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार आईपीओ के हायर प्राइस बैंड पर Sula Vineyards का P/E 38.5 के मल्‍टीपल पर है. यह वैल्‍युएशन वाजिब दिख रहा है. घरेलू बाजार में वाइन के कम पेनिट्रेशन, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी और टारगेट पॉपुलेशन के विस्तार जैसे डेमोग्रॉफिक फैक्‍टर्स के विस्तार को देखते हुए, ब्रोकरेज का मानना है कि इस सेक्‍टर में ग्रोथ तेज होगी. Sula देश की लीडिंग वाइन मेकर और सेलर कंपनी है, जिसको इस ग्रोथ का फायदा मिलेगा.

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Sula Vineyards का इश्‍यू पूरी तरह से OFS बेस्‍ड है. OFS के तहत शेयर बेचने वालों में प्रमोटर, फाउंडर और CEO राजीव सामंत और कोफिनट्रा, हेस्टैक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, सामा कैपिटल III, लिमिटेड, एसडब्ल्यूआईपी होल्डिंग्स लिमिटेड, वर्लिन्वेस्ट एसए और वर्लिन्वेस्ट फ्रांस एसए जैसे निवेशक शामिल हैं.

लॉट साइज

Sula Vineyards के आईपीओ का लॉट साइज 42 शेयर है. एक रिटेल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है.यानी अधिकतम 546 शेयरों के लिए 194,922 रुपये निवेश किया जा सकता है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

कंपनी के बारे में जानकारी

Sula Vineyards रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग वाइन बनाने वाली मार्केट ली़डर है. इसके पॉपुलर ब्रॉन्‍ड की बात करें तो यह सुला के अलावा रासा, डिंडोरी, द सोर्स, सतोरी, मडेरा और डिया ब्रांड नाम से वाइन की बिक्री करती है. यह 13 ब्रांड की 56 अलग-अलग लेबल की वाइन तैयार करती है. इसके पास चार खुद की और दो लीज पर पर लगी गई महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्रोडक्शन फैसिलिटीज है. नासिक की यह वाइन कंपनी देश में तेजी से आगे बढ़ने वाली एल्कोहॉलिक बीवरेज कंपनियों में शुमार है.

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी का मुनाफा 30 सितंबर, 2022 को समाप्त छमाही के लिए कई गुना बढ़कर 30.51 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समूान अवधि में 4.53 करोड़ रुपये था. इस दौरान ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू 40.8 फीसदी बढ़कर 224.07 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस कैपिटल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने 2018 में इसमें 19.05 फीसदी हिस्सेदारी 256 करोड़ रुपये में बेची थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Ipo