/financial-express-hindi/media/media_files/RqxdTri6L1xmV2KgcEgi.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 सितंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 12 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NTPC, NBCC, SBI, Shriram Finance, Tata Steel, Adani Ports and Special Economic Zone, Wipro, Nazara Technologies, HPCL, Max Healthcare, Ramkrishna Forgings, GE T&D India, Vedanta, Tata Power जैसे शेयर शामिल हैं.
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3151 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया. कंपनी ने बयान में कहा कि यह कंपनी की पेड इक्विटी कैपिटल का 32.50 फीसदी है. इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2023 में 2182 करोड़ रुपये का पहला और फरवरी 2024 में 2182 करोड़ रुपये का दूसरा इंटरिम डिविडेंड दिया था.।
NBCC
नई दिल्ली में एमटीएनएल के एक प्रमुख लैंड पार्सल को विकसित करने के लिए सहयोग करने के लिए एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. परियोजना का मूल्य लगभग 1600 करोड़ रुपये है.
SBI
बैंक ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि बैंक एसबीआई इंडोनेशिया (बीएसबीआईआई), इंडोनेशिया में भारतीय स्टेट बैंक की विदेशी बैंकिंग सहायक कंपनी (एसबीआई की 99.56 फीसदी हिस्सेदारी है) ने पीटी बैंक केईबी हाना, इंडोनेशिया को प्रीफरेंस शेयर जारी करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा लोकल शेयरहोल्डिंग आवश्यकता के न्यूनतम 1 फीसदी को पूरा करने के रेगुलेटरी कॉम्लियांस के लिए किया गया.
Shriram Finance
कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज और 500 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑप्शन के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर सीनियर, सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड रीडिमेबल, टैक्सेबल और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर को मंजूरी दी.
Tata Steel
कंपनी ने पोर्ट टैलबोट में 1.25 बिलियन पाउंड की ग्रीन स्टील परियोजना के लिए यू के सरकार के साथ 500 मिलियन पाउंड के ग्रांट समझौते पर हस्ताक्षर किए. ये समझौता पोर्ट टैलबोट में एक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस की स्थापना के लिए है. ग्रांट से 5,000 नौकरियों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.
Adani Ports and Special Economic Zone
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकनॉमिक जोन ने गुजरात के कांडला स्थित दीनदयाल बंदरगाह पर घाट संख्या 13 को विकसित करने के लिए डीपीए कंटेनर एंड क्लीन कार्गो टर्मिनल के साथ एक रियायती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि एपी-सेज ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीपीए कंटेनर एंड क्लीन कार्गो टर्मिनल का गठन किया है. यह घाट यानी जहाज ठहरने के स्थान का परिचालन करेगी. घाट बहुउद्देशीय कार्गो को संभालेगा और इसके वित्त वर्ष 2026-27 में चालू होने की उम्मीद है.
Nazara Technologies
कंपनी ने GetStan Technologies Pte में 15.86 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है, जो भारत में एक ईस्पोर्ट्स कम्युनिटी प्लेटफॉर्म है. नाजारा ऑल-कैश सेकेंडरी लेनदेन में 18.4 करोड़ रुपये में STAN में हिस्सेदारी खरीदेगी.