/financial-express-hindi/media/post_banners/2qj7AnDMPf3ZwJnThPWM.jpg)
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (Shriram Transport Finance Company) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Shriram Transport Finance Company Stock Price: आज के कारोबार में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (Shriram Transport Finance Company) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज एनएसई पर स्टॉक 6.5 फीसदी मजबूत होकर 1246 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि 25 जनवरी को यह 1167 रुपये पर बंद हुआ था. 25 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद आज शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल रहा है. दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कमी आई है, इसके बाद भी शेयर में तेजी देखने को मिली. वहीं नतीजों के बाद इसमें कुछ ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के टारगेट को देखें तो पिछले बंद भाव से इसमें 35 से 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी के लिए क्या है पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी को दिसंबर तिमाही में 680 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जो हमारे अनुमान 820 करोड़ से कम है. जबकि प्रीप्रोविजन आपरेटिंग इनकम अनुमान से करीब 8 फीसदी ज्यादा रहा है. डिस्बर्समेंट में तेजी आई है और मार्जिन में भी सुधार दिख रहा है. कंपनी का फोकस ग्रोथ पर है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी प्री ओंड CV सेग्मेंट फाइनेंसिंग में लीडर है और इस मामले में CV मार्केट में 25 फीसदी मार्केट शेयर है. कंपनी की ग्रोथ, रिस्क प्रोफाइल और रिटर्न पोटेंशियल इस सेग्मेंट से मजबूती से जुड़ा है. कंपनी का आगे SCUF के साथ मर्जर होना है, जो पॉजिटिव है. आगे कंपनी की क्रेडिट रेटिंग प्रोफाइल में सुधार होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 1580 रुपये का टारगेट दिया है.
AUM में ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी शेयर में खरीदारी की राय दी है और टारगेट 1600 रुपुय का दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के AUM में ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही है. नेट इंटरेसट इनकम (NII) में भी उम्मीद के मुताबिक ही ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि मुनाफा उम्मीद से कमजोर रहा है. बेहतर यह है कि कंपनी का NPA तिमाही आधार पर 20 bps घटा है. ग्रुप कंपनी के साथ मर्जर पॉजिटिव है. हालांकि हायर क्रेडिट कास्ट की वजह से CLSA ने FY22 के लिए अनुमान में 11 फीसदी की कटौती की है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)