/financial-express-hindi/media/post_banners/OhvYCcyKTAQZRzyWNonk.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: सोने की कीमतों में सोमवार को सुस्ती का रुख रहा. दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना चार रुपये की मामूली बढ़त के साथ 40,748 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 40,744 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. नीरस कारोबार के बीच चांदी भी सात रुपये की साधारण तेजी के साथ 47,863 रुपये प्रति किलो हो गई, जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,856 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में चार रुपये की मजबूती आई है. सोमवार को सुबह के कारोबार में रुपया कमजोरी का रुख लिए खुला और डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्शाता 71.12 रुपये प्रति डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव लाभ के साथ क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 18.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us