scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: नई ऊंचाई पर सोना, 225 रु बढ़ा भाव; चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड हाई

Gold Rate, Silver Price Today: बुधवार को सोने का बंद भाव 56,365 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Gold Rate, Silver Price Today: बुधवार को सोने का बंद भाव 56,365 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Silver, Gold Rate Today: नई ऊंचाई पर सोना, 225 रु बढ़ा भाव; चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड हाई

Image: Reuters

Silver gold rate today, Gold and silver prices touched record levels in the national capital on Thursday एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. Image: Reuters

Silver, Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 225 रुपये की तेजी के साथ 56,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के के नए हाई पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. चांदी भी 1,932 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ 75,755 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,823 रुपये पर बंद हुई थी. बुधवार को सोने का बंद भाव 56,365 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 225 रुपये की तेजी आई.’’

वैश्विक बाजार में भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 2,045.70 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 27.57 डॉलर प्रति औंस हो गया. रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार कोविड-19 महामारी से ग्रसित वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार आने को लेकर चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को तेजी जारी रही.

Q1 में Vodafoene Idea का शुद्ध घाटा बढ़कर 25,460 करोड़ रु, ऑपरेशनल रेवेन्यु गिरा

Gold Price Silver Bullion