scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: कोरोना वायरस के डर से सोने में तगड़ा निवेश, एक दिन में भाव 773 रु चढ़ा; जानें 10 ग्राम की कीमत

Gold Rate, Silver Price Today: कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच निवेशकों का निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने की ओर झुकाव बना हुआ है.

Gold Rate, Silver Price Today: कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच निवेशकों का निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने की ओर झुकाव बना हुआ है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Silver, Gold Rate Today: कोरोना वायरस के डर से सोने में तगड़ा निवेश, एक दिन में भाव 773 रु चढ़ा; जानें 10 ग्राम की कीमत

Image: PTI

Silver, Gold Rate Today: gold climbs 773 rupee higher amid rising corona virus fear Image: PTI

Silver, Gold Rate Today in India: कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच निवेशकों का निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने की ओर झुकाव बना हुआ है. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को 773 रुपये की लंबी छलांग के साथ सोना 45,343 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

Advertisment

सोने की तर्ज पर चांदी भी 192 रुपये की बढ़त के साथ 48,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में यह 47,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 773 रुपये की बढ़त के साथ 45,300 रुपये के स्तर को पार कर गया. रुपया भी 23 पैसे के नुकसान में था.

संकटग्रस्त YES बैंक के लिए RBI का रिवाइल प्लान; SBI कर सकता है 2450 करोड़ निवेश, पूरी डिटेल

विदेश में भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,678 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 17.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘तेजी से फैलते कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को लेकर आशंकित निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इससे सोने की कीमतों में तेजी का रुख बना है. चीन के बाहर अमेरिका, भारत, दक्षिण कोरिया, ईरान और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.’’

Gold Price Silver Bullion