New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/Np7JAzSSkgPRALf0mf2r.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WKwD7EmlrJvWi5zh75xf.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें 114 रुपये कम होकर 49996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में कमी आना रहा. इससे पहले के ट्रेड में सोने का भाव 50110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी 140 रुपये की गिरावट आई और यह 53427 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले के कारोबार में यह 53567 पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता होकर 1798 डॉलर प्रति औंस और चांदी थोड़ी तेज होकर 19.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.