scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोना 114 रु सस्ता, चांदी 140 रु टूटी

ld Rate, Silver Price Today: इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में कमी आना रहा.

ld Rate, Silver Price Today: इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में कमी आना रहा.

author-image
PTI
New Update
Silver, Gold Rate Today: सोना 114 रु सस्ता, चांदी 140 रु टूटी

Silver, Gold Rate Today: Gold down Rs 114, silver declines Rs 140 Image: PTI

Silver, Gold Rate Today in India: मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें 114 रुपये कम होकर 49996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में कमी आना रहा. इससे पहले के ट्रेड में सोने का भाव 50110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी 140 रुपये की गिरावट आई और यह 53427 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले के कारोबार में यह 53567 पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता होकर 1798 डॉलर प्रति औंस और चांदी थोड़ी तेज होकर 19.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.

Gold Price Silver Bullion