/financial-express-hindi/media/post_banners/UFKT0uXxDL8RMGTu9P5E.jpg)
Image: PTI
पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. Image: PTISilver, Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 647 रुपये बढ़कर 49,908 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होना रहा. पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, वहीं चांदी की कीमत में बुधवार को 1611 रुपये का उछाल आया और यह 51870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी का भाव 50259 रुपये रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम बढ़ोतरी के साथ 1788 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 18.34 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था.
अभी जारी रहेगी तेजी
MCX पर 1 जुलाई को सोना 48848 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी एंड करंसी, अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने में बुलिश ट्रेंड जारी है. सोने ने इंटरनेशनल मार्केट में 1785 डॉलर प्रति औंस का स्तर टच किया जो 12 साल का हाई है. घरेलू बाजार में यह 48848 के स्तर तक पहुंच गया. इसके पीछे जियो पॉलिटिकल टेंशन और ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता सबसे बड़ी वजह है. यूएस, चीन, भारत और ईरान के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सोने की सेफ हैवन डिमांड बढ़ी है. ग्रोथ को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. अर्थव्यवस्थाओं पर अभी दबाव रहेगा. इसलिए अभी सोने में तेजी जारी रहेगी. दिवाली तक की बात करें तो यह 52 हजार प्रति 10 ग्राम का स्तर दिखा सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us