/financial-express-hindi/media/post_banners/Ry5KbEojWrnJva9cqqqd.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: रुपये में तेजी से मंगलवार को दिल्ली में सोना 162 रुपये गिरकर 41,294 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना सोमवार को 41,456 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 657 रुपये फिसलकर 47,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी दिवस में चांदी का भाव 48,527 रुपये रहा था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "रुपये में तेजी से कीमती धातु पर दबाव रहा और दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 162 रुपये गिर गया. कारोबार के दौरान, रुपया अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले करीब 11 पैसे मजबूत होकर चल रहा था." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरकर क्रमश: 1,579 डॉलर प्रति औंस और 18 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. पटेल ने कहा कि वैश्विक निवेशक कोरोना वायरस के प्रकोप के असर का आकलन कर रहे हैं.
बाजार से बेहद सस्ते में सोना खरीदने का मौका, इन शहरों में 17 फरवरी को हो रही है नीलामी
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us