/financial-express-hindi/media/post_banners/g3HVUInsnEAu3wxGcj0y.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: वैश्विक स्तर पर बिकवाली बढ़ने और रुपये के मजबूत होने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 236 रुपये की गिरावट के साथ 40,432 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. विगत कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को सोना 40,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार को चांदी भी 376 रुपये के नुकसान के साथ 47,635 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शुक्रवार को यह 48,011 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बिकवाली और रुपये के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 236 रुपये लुढ़का. दिन में रुपया, डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और इनके भाव क्रमश: 1,550 डॉलर प्रति औंस और 17.97 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. वकील ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कुछ नरम पड़ने से सोने के भाव में तकनीकी सुधार देखा गया. वैश्विक बाजार की निगाह अब अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के पहले चरण पर है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us