scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोना 61 रु सस्ता, चांदी 602 रु टूटी

Gold Rate, Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपये घट कर 40,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Rate, Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपये घट कर 40,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Silver, Gold Rate Today: सोना 61 रु सस्ता, चांदी 602 रु टूटी

Silver Gold Rate Today gold prices fell silver also becomes cheaper rate on 14 january 2020 दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपये घट कर 40,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Silver, Gold Rate Today in India: वैश्विक सर्राफा बाजार में नरमी और स्थानीय स्तर पर मांग के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपये घट कर 40,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोमवार को सोना 40,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 602 रुपये की हानि के साथ 47,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि सोमवार का भाव 47,685 रुपये था.

Advertisment

वैश्विक बाजार में कमजोरी वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी और स्थानीय स्तर पर हाजिर मांग नदारद होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 61 रुपये की गिरावट रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव नरमी के साथ क्रमश: 1,544 डॉलर प्रति औंस और 17.75 डॉलर प्रति औंस पर थे.

निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते के ब्योरे का इंतजार है. इसका असर वैश्विक सर्राफा बाजार पर है और जहां नरमी का रुख है. भारत में शेयर बाजारों में लगातार गर्माहट से सोना थोड़ा ठंडा पड़ा है.

Gold Jewellery Hallmarking: जनवरी 2021 से 14, 18 और 22 कैरेट हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी ही बिकेगी, नियम तोड़ने पर होगी जेल

Gold Price Silver Bullion Market