/financial-express-hindi/media/post_banners/rqXs1IsBA07YPuZwj8j9.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 391 रुपये उछलकर 42,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी की कीमत भी 713 रुपये मजबूत होकर 46,213 रुपये किलो पर पहुंच गई. शनिवार को सोना 42,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 45,500 रुपये किलो पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि 999 और 995 शुद्धता वाला सोना दिल्ली में क्रमश: 440-440 रुपये मजबूत होकर 43,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा 43,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘टिकरप्लांट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी का असर दिल्ली में 24 कैरेट के सोने के भाव पर पड़ा और इसमें 391 रुपये की तेजी आई. शुक्रवार को बिकवाली के बाद अन्य धातुओं के साथ सोने के भाव में भी तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,604 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस रही.
गोता लगाते बाजार में मल्टीकैप फंड पार लगाएंगे नैय्या! 10 साल में 5 गुना कर चुके हैं पैसा
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us