/financial-express-hindi/media/post_banners/SxjHcXbfXrAOBqA4AcI6.jpg)
Image: Reuters
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: पश्चिम एशिया में ईरान-अमेरिका तनाव से उपजी राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 485 रुपये के उछाल के साथ 41,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोना मंगलवार को 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी 855 रुपये के उछाल के साथ 49,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को इसका भाव 48,675 रुपये रहा था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ने और रुपये के कमजोर होने से सोने में तेजी आई. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत चढ़ने और रुपये की विनिमय दर में कमजोरी के रुख से स्थानीय बाजार में सोना तेज हुआ है.
ईरान के हमले से बढ़ा तनाव
ईरान के द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर रॉकेट हमले से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है. भू-राजनीतिक तनाव के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे नीचे चला गया था. वैसे बाद में यह डॉलर के मुकाबले मजबूत बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा और इनके भाव क्रमश: 1,584 डॉलर प्रति औंस और 18.43 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us