scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोने का भाव 485 रु बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में 855 रु की तेजी

Gold Rate, Silver Price Today: मंगलवार को 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Rate, Silver Price Today: मंगलवार को 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
PTI
New Update
Silver, Gold Rate Today: सोने का भाव 485 रु बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में 855 रु की तेजी

Image: Reuters

Silver Rate Today, Gold Rate Today: Gold prices jump Rs 485 on weaker rupee, geo-political tensions Image: Reuters

Silver, Gold Rate Today in India: पश्चिम एशिया में ईरान-अमेरिका तनाव से उपजी राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 485 रुपये के उछाल के साथ 41,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सोना मंगलवार को 41,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी 855 रुपये के उछाल के साथ 49,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को इसका भाव 48,675 रुपये रहा था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ने और रुपये के कमजोर होने से सोने में तेजी आई. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत चढ़ने और रुपये की विनिमय दर में कमजोरी के रुख से स्थानीय बाजार में सोना तेज हुआ है.

Advertisment

ईरान के हमले से बढ़ा तनाव

ईरान के द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर रॉकेट हमले से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है. भू-राजनीतिक तनाव के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे नीचे चला गया था. वैसे बाद में यह डॉलर के मुकाबले मजबूत बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा और इनके भाव क्रमश: 1,584 डॉलर प्रति औंस और 18.43 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

Gold Price Silver Bullion Market