scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोने में आया 455 रु का उछाल, चांदी 1,283 रु टूटी

Gold Rate, Silver Price Today: पिछले कारोबार में सोना 41,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Rate, Silver Price Today: पिछले कारोबार में सोना 41,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
PTI
New Update
Silver, Gold Rate Today: Gold shines 455 rupee, silver price down by 1283 rupee

Image: PTI

Silver, Gold Rate Today: Gold shines 455 rupee, silver price down by 1283 rupee Image: PTI

Silver, Gold Rate Today in India: वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में सुधार और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच सोमवार को सोने का भाव 455 रुपये उछलकर 41,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले कारोबार में सोना 41,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी की कीमत 1,283 रुपये की गिरावट के साथ 40,304 रुपये किलो पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 41,587 रुपये किलो थी.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 455 रुपये मजबूत हुआ. रुपये की विनिमय दर में गिरावट और वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में सुधार के साथ घरेलू बाजार में पीली धातु मजबूत हुई.’’

विदेश में कीमत

कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 36 पैसे नीचे चल रहा था. वैश्विक बाजार में सोना लाभ के साथ 1,539 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 15.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

Gold Price Silver Bullion