/financial-express-hindi/media/post_banners/PzaC3OhCvWFqscjo0RJS.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iSNzpaR10SH8KSTOYqY1.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से दिल्ली में सोमवार को सोना 52 रुपये बढ़कर 41,508 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन में सोना 41,456 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी का भाव 190 रुपये बढ़कर 47,396 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "रुपये में उतार-चढ़ाव और वैश्विक बाजारों में कीमती धातु में मजबूती से दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52 रुपये बढ़कर चल रहा था."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,574 डॉलर प्रति औंस और 17.80 डॉलर प्रति औंस पर रहे. पटेल ने कहा, "कोरोना वायरस की चिंताओं से सोने की कीमतें ऊपर रहीं. कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से ऊपर चली गई है."