/financial-express-hindi/media/post_banners/EyHENCiDfbLkM74hAoAf.jpg)
Image: ReutersSilver, Gold Rate Today in India: दिल्ली के सर्राफाबाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में 953 रुपये की तेजी आई और यह 44472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने के दाम में बढ़ोत्तरी की वजह कमजोर रुपया और सोने की वैश्विक कीमतों में आई तेजी रही. इससे पहले शनिवार के कारोबार में सोना 43,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और यह 586 रुपये चढ़कर 49990 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. शनिवार को इसका भाव 49404 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया था.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को सोने की घरेलू कीमतों में तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के हाजिर भाव की उच्च शुरुआत और रुपये में कमजोरी रही. रुपये का हाजिर भाव सोमवार को डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की कमजोरी पर चल रहा था. कारोबार की शुरुआत में यह 30 पैसे कमजोर होकर 71.94 डॉलर पर था.
कोरोना वायरस भी है एक वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,682 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.80 डॉलर प्रति औंस पर थी. पटेल ने आगे कहा कि ऐसी रिपोर्ट हैं कि कोरोनावायरस चीन से बाहर भी अपना बड़ा कहर बरपा रहा है और दक्षिण कोरिया, मध्य पूर्व और इटली में इन्फेक्शन और मृत्यु बढ़ रही हैं. इन​ रिपोर्ट्स के आने के बाद सोने के दाम बढ़े हैं.
Gold prices Today: सोने ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, कीमतें पहली बार 43500 के पार; आगे भी रहेगी तेजी?
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us