/financial-express-hindi/media/post_banners/G45oOXLr0HA6yf1gcH7m.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mRHhC0A0p0bj90KT60xW.jpg)
कमजोर वैश्विक रुख और रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को यह कहा. सोना पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये नीचे आया.’’ चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गई. पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुई थी.
विदेश में कीमत
उन्होंने कहा कि निवेशकों ने शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सोने में मुनाफावसूली की, जिससे मूल्यवान धातु के भाव में नरमी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,483 प्रति औंस रहा, जबकि चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस रही.