New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/ci4f7iaC5nCdEhHeaT54.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IFwJkofewWNNpdxAYf9J.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 32 रुपये का नुकसान दिखाता 49,986 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार को सोना 50,018 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 124 रुपये के नुकसान के साथ 53,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बुधवार को इसका बंद भाव 53,934 रुपये था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
Advertisment
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान दिखाते हुए 1,805 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि चांदी 19.14 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका निकलने की उम्मीद की वजह से गुरुवार को सोने की कीमत में गिरावट आई. हालांकि अमेरिका और चीन के तनाव के बढ़ने की वजह से सोने की कीमत 1,800 डॉलर के ऊपर रही.