/financial-express-hindi/media/post_banners/XYEWHyiLbjso2rCckaM9.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/dyg75LsXPXqB2kjdd4Dw.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 38 रुपये की मजबूती के साथ 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने के साथ चांदी भी 21 रुपये की तेजी के साथ 47,781 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
नए साल के पहले दिन सोना 39,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 1 जनवरी को चांदी 47,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.85 डॉलर प्रति औंस था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के कमजोर होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपये की हल्की तेजी के साथ बंद हुआ.’’ अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर हो गया था.
सोने का आयात 7 फीसदी घटा
देश का सोना आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में करीब सात प्रतिशत गिरकर 20.57 अरब डॉलर रह गया. कॉमर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 22.16 अरब डॉलर था. Gold Import: सोने का आयात 7% गिरकर 20.57 अरब डॉलर पर
सोने के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली. 2019-20 के अप्रैल-नवंबर में व्यापार घाटा कम होकर 106.84 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में व्यापार घाटा 133.74 अरब डॉलर पर था.