scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोने के भाव में 268 रु की गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

Gold Rate, Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 268 रुपये के नुकसान के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

Gold Rate, Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 268 रुपये के नुकसान के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

author-image
PTI
New Update
Silver Gold Rate Today on 20 october 2020 know new prices

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 268 रुपये के नुकसान के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

Silver, Gold Rate Today in India: बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक बाजार में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 268 रुपये के नुकसान के साथ 50,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,126 रुपये की गिरावट के साथ 62,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

पिछले दिन बंद भाव 63,315 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान दिखाता हुआ 1,901 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 24.37 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बनी रही.

क्यों आई कीमतों में गिरावट ?

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की समयसीमा को लेकर नतीजा आने का इंतजार है जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) विनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका में कोरारेना वायरस के मामले में नए प्रोत्साहन पैकेज पर समझौते की समयसीमा करीब आने से पहले निवेशकों में सतर्कता दिखाई दी जिससे सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में बदलाव हुआ और मांग पर असर पड़ा.

भारतीय अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ेगी? मुकेश अंबानी ने दिए सुझाव; 3 सेक्टर्स को बताया विरासत

Gold Price Silver