scorecardresearch

Gold Rate Today: ईरान पर अमेरिकी हमले का असर- सोना 752 रु हुआ महंगा, 40 हजार के पार पहुंचे भाव

Gold Rate, Silver Price Today: शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

Gold Rate, Silver Price Today: शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Gold Rate Today: ईरान पर अमेरिकी हमले का असर- सोना 752 रु हुआ महंगा, 40 हजार के पार पहुंचे भाव

silver gold rate today on 3 january 2020 gold latest price शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

Silver, Gold Rate Today in India: मजबूत वैश्विक रुख और रुपये में कमजोरी से शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये उछलकर 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोना गुरुवार को 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के (परामर्श प्रमुख - पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूत कीमत और रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर

वकील ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिवाली में तेजी आने से सोने के भाव में तेजी आई है. अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की आशंका गहराने लगी है. इस हमले के बाद से जहां क्रूड की कीमतों में आग लगी है, वहीं दुनियाभर के बाजारों में सोने के भाव में अचानक से तेजी आ गई है. जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सोने में सेफ हैवन के रूप में निवेश अचानक से बढ़ गया है.

Gold Prices: अमेरिकी हमले के बाद सोना 4 माह के टॉप पर, शॉर्ट टर्म में 41 हजार/10 ग्राम पहुंच सकता है भाव

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

सोने के बढ़े दाम पर केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि वर्तमान में अमेरिका और ईरान में तनाव अपने शीर्ष स्तर पर बना हुआ है. दूसरी तरफ, अमेरिका और नॉर्थ कोरिया का भी मामला बना हुआ है. इसके अलावा भी कुछ दूसरे फैक्टर हैं जो सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रहे हैं. मसलन अमेरिका के आर्थिक आंकड़े उम्मीद के मुकाबले कमजोर रहे हैं, जिससे डॉलर में कमजोरी आई है. चीन में नए साल पर उसी तरह से सोने की खरीददारी होती है, जैसे भारत में दिवाली के मौके पर. चीन में 25 जनवरी से नए साल का सेलिब्रेशन शुरू होगा. इन वजहों से आगे सोने में तेजी बनी रहेगी. अगर मौजूदा हालात बने रहे तो शॉर्ट टर्म में सोना 41 हजार प्रति 10 ग्राम के दाम पर पहुंच सकता है.

Gold Price Silver Bullion Market Bullion