/financial-express-hindi/media/post_banners/OEljAGILvacTbanHOFep.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EchD8DlT9yGyG2fV2vNk.jpg)
सोने का भाव मंगलवार को छह रुपये की मामूली बढ़त के साथ 42,958 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 42,952 पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 58 रुपये टूटकर 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. सोमवार को बाजार 46,271 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव छह रुपये मजबूत हुआ. रुपये में लगातार गिरावट के बीच सोना मजबूत हुआ. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया दिन में कारोबार के दौरान करीब 24 पैसे कमजोर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,595 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी 16.76 डॉलर प्रति औंस पर थी.
पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और दूसरे प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा नरम मौद्रिक रुख अपनाने की संभावना के बीच सोना मजबूत हुआ है.
वोडाफोन आइडिया ने 3,043 करोड़ और टाटा समूह ने 2,000 करोड़ बकाया चुकाया