/financial-express-hindi/media/post_banners/oTZTY8Xt4tq6LXOKyyCk.jpg)
सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 41,524 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IeNvJ5uD6kFDmC3M0a0o.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: शादी-ब्याह के सीजन की मांग से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 41,524 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में सुधार से भारत में भी धारणा मजबूत हुई है. चांदी भी 737 रुपये की बढ़त के साथ 47,392 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. बुधवार को यह 46,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,124 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था.
क्यों बढ़े सोने-चांदी के दाम ?
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव शादी ब्याह के सीजन की मांग से 400 रुपये चढ़ गया. वैश्विक स्तर पर कीमतों में सुधार से यहां भी सोने को मजबूती मिली. उनके मुताबिक त्योहारी सीजन की वजह से आगामी महीनों में सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है.
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 71.47 प्रति डॉलर पर था. वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी दोनों में बढ़त रही. सोना बढ़त के साथ 1,582 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी भी लाभ के साथ 17.72 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
Mentha Oil Rate Today: मेंथा ऑयल में निचले स्तरों से रिकवरी, मुनाफे के लिए क्या करें निवेशक?