/financial-express-hindi/media/post_banners/CchNTxDlevSttTKZURcl.jpg)
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 56 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/I9GOpC2XIPy01o2fhr5L.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: रुपये के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 56 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोना 51,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 738 रुपये गिरकर 68,371 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. जो पहले 69,109 रुपये प्रति किलो थी.
क्यों आई सोने में गिरावट ?
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की हाजिर कीमत में 56 रुपये की मामूली गिरावट आई. रुपये में दो दिनों से जारी गिरावट थम गई और शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 33 पैसे की तेजी के साथ 73.14 (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ जबकि घरेलू शेयर बाजार में पर्याप्त नुकसान हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी का रुख दिखाता 1,935 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.71 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.
ऑटो इंडस्ट्री नए मानकों के लिए अब निवेश नहीं कर पाएगी, हालात बेहद मुश्किल: SIAM