scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोना दो दिन में 2500 रु हुआ सस्ता, चांदी 8000 रु टूटी

Gold Rate, Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में पिछले दो दिनों से गिरावट का रुख है.

Gold Rate, Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में पिछले दो दिनों से गिरावट का रुख है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Silver price today, Gold price today 12 august, Gold plunges Rs 1,228, silver tanks Rs 5,172

Image: PTI

Silver price today, Gold price today 12 august, Gold plunges Rs 1,228, silver tanks Rs 5,172 Image: PTI

Silver, Gold Rate Today in India: सोने और चांदी के भाव में पिछले दो दिनों से गिरावट का रुख है. मंगलवार और बुधवार को आई गिरावट को मिलाकर सोना 2545 रुपये और चांदी 8106 रुपये सस्ते हो चुके हैं. बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 1228 रुपये लुढ़ककर 52946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 5172 रुपये टूटकर 67584 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, रूस द्वारा कोविड19 वैक्सीन तैयार कर लेने की घोषणा और डॉलर में रिकवरी के कारण कीमती धातुओं के भाव में गिरावट आई है. मंगलवार को सोने की कीमतों में 1317 रुपये और चांदी की कीमतों में 2,934 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी.

SIP कर लोगों ने खरीद ली बंगला-गाड़ी, यकीन न हो तो देखें इन म्यूचुअल फंड का रिटर्न

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना तेजी के साथ 1930 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. सुबह के कारोबार में वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 1900 डॉलर के स्तर से भी नीचे चली गई थी, हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ.

Gold Price Silver Bullion