scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोना 614 रु टूटा, चांदी में 1898 रु ​की गिरावट

Gold Rate, Silver Price Today: इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कम कीमतें रहीं.

Gold Rate, Silver Price Today: इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कम कीमतें रहीं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Silver price today, gold price today 23rd september 2020, Gold price declined by Rs 614, silver prices also tumbled

Image: PTI

Gold Price Today: बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 614 रुपये गिरकर 50,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कम कीमतें रहीं. पिछले ट्रेड में सोना 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 1898 रुपये गिरकर 59,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले के ट्रेड में चांदी 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कम होकर 1,874 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. चांदी भी गिरावट के साथ 23.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. कोरोनावायरस की दूसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच निवेशक डॉलर को सेफ हैवन ​के तौर पर देख रहे हैं. मजबूत डॉलर के कारण सोने की कीमतों में गिरावट बनी हुई है.

Advertisment

रिलायंस रिटेल में 5550 करोड़ निवेश करेगी KKR, बदले में 1.28% मिलेगी हिस्सेदारी

Gold Price Silver Bullion