/financial-express-hindi/media/post_banners/CFrJwKCY7KKbeY76dM9b.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4yGYlBD78Qt2elR5NywC.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 774 रुपये लुढ़ककर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट रही. एक दिन पहले के ट्रेड में सोना 52,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को चांदी का भाव 1908 रुपये गिरकर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले ट्रेड में चांदी की कीमत 71,084 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में जारी गिरावट का कारण प्रमुख करेंसीज के मुकाबले डॉलर में मजबूत रिकवरी है. इसके अलावा पॉजिटिव अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा ने जोखिम वाले एसेट्स के लिए निवेशकों के मनोबल को बूस्ट दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर होकर 1934 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट लेवल पर 27.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे थे.
SBI में और सस्ता हुआ गोल्ड लोन, जान लें 50 लाख तक के लोन की नई ब्याज दर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के बाद सोने में मामूली गिरावट आई. इसके अलावा अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन ने कोरोनावायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था में रिकवरी की आशाओं में जान फूंकी. इससे सोने की कीमतें प्रभावित हुईं.