scorecardresearch

Silver, Gold Price: सोना 122 रु चमका, चांदी में 340 रु की तेजी

Gold Rate, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 26.91 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा.

Gold Rate, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 26.91 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Silver Price today, Gold price today 8th september 2020, Gold rises Rs 122; silver gains Rs 340

Image: PTI

Silver Price today, Gold price today 8th september 2020, Gold rises Rs 122; silver gains Rs 340 Image: PTI

Silver, Gold Rate Today in India: रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 122 रुपये की तेजी के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोना 51,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी भी 340 रुपये बढ़कर 69,665 रुपये प्रति किलोग्राग हो गई, जो पिछले सत्र में 69,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये का मूल्य घटने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 122 रुपये की तेजी आई.’’ बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 25 पैसे घटकर 73.63 रुपये प्रति डॉलर (अनंतिम आंकड़ा) पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी का भाव 26.91 डॉलर प्रति औंस पर जस का तस रहा.

क्या नोटों से फैल रहा है COVID-19? व्यापारियों ने सरकार से मांगा जवाब

Gold Price Silver Bullion