scorecardresearch

Mutual Funds: SIP के जरिए निवेश पहली बार 16000 करोड़ के पार, स्‍मॉलकैप अभी भी फेवरेट, लेकिन इक्विटी में घटा निवेश

Mutual Funds Investment Sep 2023: SIP जरिए आने वाला निवेश सितंबर में पहली बार 16,000 करोड़ रुपये के पार निकलकर 16,420.06 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Mutual Funds Investment Sep 2023: SIP जरिए आने वाला निवेश सितंबर में पहली बार 16,000 करोड़ रुपये के पार निकलकर 16,420.06 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Amfi Data Release

Mutual Funds Investment: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सितंबर महीने में निवेश में 30 फीसदी की कमी देखने को मिली है. (file image)

Mutual Fund Investment September 2023: सितंबर महीने में म्‍यूचुअल फंड्स में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश आया है. SIP जरिए आने वाला निवेश सितंबर में पहली बार 16,000 करोड़ रुपये के पार निकलकर 16,420.06 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया AMFI की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए हैं. हालांकि इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 30 फीसदी की कमी देखने को मिली है.

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में घटा निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इ इंडिया के अनुसार इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 30 फीसदी की कमी देखने को मिली है. सितंबर 2023 में ओपेन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 14091.26 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो अगस्त 2023 में 20,245.26 करोड़ रुपये रहा था. अगस्त के मुकाबले सितंबर में स्मॉलकैप फंड और मिडकैप फंड्स में निवेश में गिरावट देखने को मिली है, मल्टीकैप फंड में भी निवेश इसके पिछले महीने के मुकाबले कम हुआ है. ELSS में आउटफ्लो अगस्त के मुकाबले बढ़ा है. हालांकि लार्जकैप फंड का आउटफ्लो कम हुआ है.

Advertisment

सेक्टोरल या थिमैटिक कैटगरी के इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सबसे ज्यादा 3146 करोड़ रुपये का निवेश आया है. दूसरे नंबर पर स्मॉल कैप फंड्स कैटेगरी हैं, जिनमें 2678.47 करोड़ रुपये का निवेश आया है. हालांकि स्‍मॉलकैप फंड में निवेश का यह डाटा अगस्त के 4264.82 करोड़ रुपये के इनफ्लो से कम है. AMFI के मुताबिक मल्टीकैप फंड्स कैटेगरी में 2234.52 करोड़ रुपये, मिड कैप फंड्स कैटेगरी में 2000.88 करोड़ रुपये और फ्लेक्सी कैप फंड्स कैटेगरी में 1353.91 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

Small Cap Funds: स्मॉलकैप फंड में निवेश का सही चल रहा है समय, 1 साल में मिला हाई रिटर्न, क्या हैं इसके बेनेफिट

SIP लगातार बना रहा रिकॉर्ड

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में SIP योगदान 16,420.06 करोड़ रुपये रहा है, जो कि अगस्त में 15,813.5 करोड़ रुपये था. SIPs के लिए एसेट्स अडंर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर में 8.70 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि अगस्त में ये 8.47 लाख करोड़ रुपये रहा है. सितंबर के दौरान म्यूचुअल फंड्स में यूनीक इन्वेस्टर्स की संख्या 4 करोड़ के पार चली गई है.

लिक्विड फंड में आउटफ्लो बढ़ा

डेट ओरिएंटेड स्कीम्स की बात करें लिक्विड फंड्स में आउटफ्लो तेजी से बढ़ा है. सितंबर में आउटफ्लो 74,176.55 करोड़ रुपये है, जो कि अगस्त में 26,823.68 करोड़ रुपये रहा था, यानी आउटफ्लो 2.76 गुना बढ़ा है. क्रेडिट रिस्क फंड में लगातार पांचवें महीने आउटफ्लो देखने को मिला है. सितंबर में आउटफ्लो 314.9 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अगस्त में ये 270.75 करोड़ रुपये था.

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स 1 साल के लो से 110% मजबूत, आगे भी रहेगी तेजी, ब्रोकरेज ने दिया है 1010 रुपये का टारगेट

कुल 66,191.6 करोड़ रुपये का आउटफ्लो

ओवरआल निवेश की बात करें तो इक्विटी से लेकर डेट तक में सितंबर महीने में 66,191.6 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा है. जबकि अगस्त में 14,385.9 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा था. 30 सितंबर तक म्‍यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4629969.73 करोड़ रहा है, जबकि अगस्त में ये 4663480.18 करोड़ रुपये था.

Midcap Stocks Large Cap Funds Small Cap Stocks Debt Schemes Mutual Fund