scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 78,275 करोड़ रु घटा, RIL और TCS को सर्वाधिक नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Six of 10 top valued firms lose Rs 78,275 cr in m-cap, RIL and tcs hits the most

Six of 10 top valued firms lose Rs 78,275 cr in m-cap, RIL and tcs hits the most बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.23 अंक या 0.42 फीसदी के नुकसान में रहा.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 78,275.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.23 अंक या 0.42 फीसदी के नुकसान में रहा. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

Advertisment

वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,666.46 करोड़ रुपये घटकर 13,40,213.50 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,700.02 करोड़ रुपये घटकर 8,41,453.51 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 17,294.12 करोड़ रुपये घटकर 2,88,544.43 करोड़ रुपये रह गया.

अन्य कंपनियों को कितना झटका

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,634.6 करोड़ रुपये घटकर 5,10,792.18 करोड़ रुपये पर आ गई. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 6,728.15 करोड़ रुपये घटकर 2,58,855.93 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,251.77 करोड़ रुपये घटकर 5,68,867.60 करोड़ रुपये रह गया.

वॉरेन बफे ने पिछली तिमाही में बेचे Goldman Sachs के सभी शेयर, बड़े वित्तीय संस्थानों में घटाई अपनी हिस्सेदारी

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 12,609.98 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,014.11 पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2,338.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,090.06 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 1,171.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,123.91 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 604.97 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,787.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.

M Capitalisation Market Capitalisation Stock Market Bse Sensex Ril Tcs