scorecardresearch

M-Cap of Top 10 Companies: पिछले हफ्ते Reliance को सबसे अधिक हुआ फायदा, LIC समेत तीन कंपनियों के मार्केट कैप में रही गिरावट

M-Cap of Top 10 Companies: पिछले कारोबारी सप्ताह रिलायंस के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट रही.

M-Cap of Top 10 Companies: पिछले कारोबारी सप्ताह रिलायंस के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट रही.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Six of top 10 companies market cap rise last week reliance biggest gainer

पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार चौथे सप्ताह तेजी रही. (Image- Pixabay)

M-Cap of Top 10 Companies: पिछले कारोबारी सप्ताह देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस (Reliance) सबसे अधिक फायदे में रही. मार्केट कैप के हिसाब से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की पूंजी पिछले हफ्ते 1,56,247.35 करोड़ रुपये बढ़ गई. पूंजी में सर्वाधिक बढ़ोतरी रिलायंस की हुई. मंगलवार को मुहर्रम के दिन अवकाश के चलते पिछले कारोबारी सप्ताह कम दिन ट्रेडिंग हुआ और इस दौरान रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की पूंजी में बढ़ोतरी रही जबकि चार कंपनियों इंफोसिस (Infosys), एचयूएल (HUL) और एलआईसी (LIC) की पूंजी में गिरावट रही.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मार्केट कैप में कोई बदलाव नहीं हुआ और इसका मार्केट कैप 4,73,584.52 करोड़ रुपये रहा. पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार चौथे सप्ताह तेजी रही. पिछले कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स में 1.83 फीसदी यानी 1074 अंकों और निफ्टी में 300 प्वाइंट्स यानी 1.95 फीसदी का उछाल रहा.

Advertisment

India@75: तिरंगा फहराने या गाड़ी पर लगाने के हैं कुछ नियम-कायदे, यहां जानिए क्या हैं इससे जुड़े प्रावधान

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

  • पिछले कारोबारी सप्ताह रिलायंस का मार्केट कैप सबसे अधिक बढ़ा. इसका मार्केट कैप 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये हो गया.
  • दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 12,642.03 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 32,346.90 करोड़ रुपये उछलकर 8,25,207.35 करोड़ रुपये हो गया.

India@75: 15 अगस्त के लिए रेलवे की खास योजना, आयोजित करेगा दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन का ‘हेरिटेज रन’

  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 25,467.37 करोड़ रुपये उछलकर 6,08,729.12 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 18,679.93 बढ़कर 4,45,759.90 करोड़ रुपये हो गया.
  • बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में सबसे कम उछाल रही और यह 339.04 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 4,42,496.12 करोड़ रुपये के मार्केट कैप पर पहुंच गया.

Stock Tips: 82% मुनाफे का गोल्डेन चांस, इस सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर कंपनी पर एक्सपर्ट ने लगाया दांव

इन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

  • देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में चार के मार्केट कैप में पिछले कारोबारी सप्ताह गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट इंफोसिस में रही और इसका मार्केट कैप 9,262.29 करोड़ रुपये घटकर 6,70,920.64 करोड़ रुपये रह गया.
  • पिछले कारोबारी सप्ताह एचयूएल का मार्केट कैप 11,454.26 करोड़ रुपये गिकर 6,09,765.92 करोड़ रुपये और एलआईसी का मार्केट कैप 3,289.00 करोड़ रुपये घटकर 4,31,459.72 करोड़ रुपये रह गया.

(इनपुट: पीटीआई)

Sbi Infosys Hdfc Bank Hdfc Reliance Industries Lic Tcs