scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 2.4 लाख करोड़ बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ.

author-image
PTI
New Update
Six of top-10 firms add Rs 2.4 lakh cr in m-cap; TCS leads charge

Representational Image

Six of top-10 firms add Rs 2.4 lakh cr in m-cap; TCS leads charge Representational Image

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, ITC और HDFC के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई.

सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट केप 1,93,666.73 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 8,16,068.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 15,182.29 करोड़ रुपये बढ़कर 9,31,412.63 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 12,917.96 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 6,99,704.93 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 4,355.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,10,012.67 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 6,430.30 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,725.86 करोड़ रुपये और SBI का मार्केट कैप 5,488.63 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,87,372.49 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisment

बाकी 4 कंपनियों ने कितनी गिरावट दर्ज की

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,277.96 करोड़ रुपये घटकर 4,45,355.96 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस का m-cap 1,932.77 करोड़ रुपये घटकर 3,02,349.51 करोड़ रुपये, ITC का 12,041.92 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,07,990.46 करोड़ रुपये और HDFC का मार्केट कैप 929.60 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,84,199.95 करोड़ रुपये पर आ गया.

अनिल अंबानी का रिलायंस कम्युनिकेशंस के निदेशक पद से इस्तीफा, कंपनी को हुआ था 30,142 करोड़ का घाटा

रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ITC, इन्फोसिस और SBI का स्थान रहा.