/financial-express-hindi/media/post_banners/E1K2WNFTmrNDo6XnQkQ8.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PB6KV0x6gI9JWu2JhYaG.jpg)
सेंसेक्स की दस मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 53,702.27 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे अधिक लाभ हुआ. इनके अलावा सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं HDFC बैंक, HDFC, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मार्केट कैप इस दौरान घट गया.
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 21,561.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,43,350.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS का मार्केट कैप 15,347.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,980.87 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 7,201.34 करोड़ रुपये बढ़कर 2,74,005.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 3,711.77 करोड़ रुपये बढ़कर 7,76,595.26 करोड़ रुपये पर, आईटीसी का 3,380.36 करोड़ रुपये बढ़ाकर 2,31,216.87 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. का 2,500.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,16,196.27 करोड़ रुपये रहा.
लॉकडाउन 2: ई-कॉमर्स कंपनियां नहीं कर सकतीं गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई, गृह मंत्रालय ने बदला फैसला
बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,211.29 करोड़ रुपये घटकर 2,26,972.43 करोड़ रुपये रह गया. HDFC बैंक का मार्केट कैप 7,621.77 करोड़ रुपये घटकर 4,99,198.40 करोड़ रुपये, HDFC का 3,732.56 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 2,91,053.28 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,534.97 करोड़ रुपये घटकर 2,68,018.40 करोड़ रुपये रह गया.
रैंकिंग में RIL रही अव्वल
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, ICICI बैंक, ITC और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.