scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 26,624 करोड़ रु घटा, ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान

हालांकि TCS, HDFC, इन्फोसिस और ITC का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया.

हालांकि TCS, HDFC, इन्फोसिस और ITC का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया.

author-image
PTI
New Update
Six of top-10 firms lose Rs 26,624 cr in m-cap

Image: Reuters

Six of top-10 firms lose Rs 26,624 cr in m-cap Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 26,624.10 करोड़ रुपये घट गया. सर्वाधिक नुकसान ICICI बैंक को हुआ. आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. हालांकि TCS, HDFC, इन्फोसिस और ITC का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया.

Advertisment

ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,883.44 करोड़ रुपये कम होकर 3,48,532.24 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,197.08 करोड़ रुपये गिरकर 3,16,763.68 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,589.4 करोड़ रुपये लुढ़ककर 4,17,538.13 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,724.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,94,541.80 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,123.61 करोड़ रुपये घटकर 2,97,858.91 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण भी 3,106.21 करोड़ रुपये गिरकर 9,74,494.06 करोड़ रुपये पर आ गया.

बाकी 4 कंपनियों को कितना हुआ नुकसान

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,960.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,17,730.27 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,843.66 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,93,081.89 करोड़ रुपये, HDFC का बाजार पूंजीकरण 1,772.25 करोड़ रुपये चढ़कर 4,24,432.18 करोड़ रुपये और TCS का बाजार पूंजीकरण 844.29 करोड़ रुपये मजबूती के साथ 8,25,674.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

100 रु से सस्ते इन शेयरों पर लगाएं दांव, मिल सकता है 38% तक रिटर्न

रैंकिंग में कौन टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और ITC का स्थान रहा.

Market Capitalisation Icici Bank Stock Market Nse Nifty Bse Sensex