scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 92130 करोड़ रु बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया.

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
TCS, Tata Consultancy Services, TCS Q1 news

Photo for representation only.

Six of top-10 firms of sensex add Rs 92,130.59 cr in m-cap; TCS biggest gainer HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और ITC के बाजार मूल्यांकन में भी इजाफा हुआ. Representational Image

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 92,130.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही. इसके अलावा HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और ITC के बाजार मूल्यांकन में भी इजाफा हुआ. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया.

Advertisment

समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 25,722.6 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,854.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह इन्फोसिस का मार्केट कैप 18,104.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,18,648.65 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 14,614.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,198.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सप्ताह के दौरान ITC का बाजार मूल्यांकन 13,521.45 करोड़ रुपये बढ़कर 2,39,821.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,460.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,79,553.80 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 7,707.44 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,347.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट HDFC का मार्केट कैप 11,996.55 करोड़ रुपये घटकर 3,06,600.66 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 10,713.59 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 11,04,704.44 करोड़ रुपये पर आ गया. ICICI बैंक की बाजार हैसियत 9,645.67 करोड़ रुपये घटकर 2,26,002.43 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल का एमकैप 6,082.95 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,05,674.88 करोड़ रुपये रहा.

1 जुलाई से नई कंपनियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नियम आसान, आधार का होगा फायदा

रैंकिंग में RIL टॉप पर

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ITC और ICICI बैंक का स्थान रहा.

Sensex M Capitalisation Market Capitalisation Reliance Industries Ltd Tcs