/financial-express-hindi/media/post_banners/4E6khJJ3f4UyUSwihQxM.jpg)
The committee of directors of the Corporation at its meeting held on August 5, 2020, approved and declared the opening of the issue on Wednesday
Image: Reutersसेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह 1,38,839.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और HDFC बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,239.78 करोड़ रुपये घटकर 13,10,323.21 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह HDFC बैंक का मार्केट कैप 46,374.63 करोड़ रुपये घटकर 5,67,877.74 करोड़ रुपये पर आ गया.
ICICI बैंक का एमकैप 22,631.74 करोड़ रुपये घटकर 2,24,659.85 करोड़ रुपये और HDFC का 10,078.06 करोड़ रुपये घटकर 3,09,254.09 करोड़ रुपये रह गया. ITC का बाजार मूल्यांकन 6,815.12 करोड़ रुपये घटकर 2,38,660.74 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 2,700.5 करोड़ रुपये घटकर 3,02,701.60 करोड़ रुपये रह गया.
Apple बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, सऊदी अरामको को छोड़ा पीछे
बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा
इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 47,054.91 करोड़ रुपये बढ़कर 8,56,463.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस का मार्केट कैप 18,591.83 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,554.51 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 3,481.72 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,70,600.52 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 740.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,931.93 करोड़ रुपये हो गया.
RIL टॉप पर बरकरार
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDF बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ITC तथा ICICI बैंक का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us