/financial-express-hindi/media/post_banners/OMXTabLLtuElpU7unm4W.jpg)
सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 69,611.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन घट गया.
किसको कितना फायदा?
हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 24,470.25 करोड़ रुपये बढ़कर 13,38,763.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,966.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,268.94 करोड़ रुपये रहा. HDFC बैंक की बाजार हैसियत 10,998.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,41,000.85 करोड़ रुपये पर और HDFC की 7,259.12 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,58,109.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,027.27 करोड़ रुपये के लाभ से 3,47,027.74 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक का 5,890.25 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,83,936.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,223.56 करोड़ रुपये घटकर 5,67,331.72 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,845.75 करोड़ रुपये घटकर 11,81,717.45 करोड़ रुपये पर आ गया. इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,642.4 करोड़ रुपये घटकर 6,62,287.84 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 570.4 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,69,810.18 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.
इससे पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 92,147.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं थीं. रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई थी.