scorecardresearch

Sensex की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का m-cap 96,642 करोड़ रुपये गिरा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

BSE Sensex की टॉप 10 में छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

BSE Sensex की टॉप 10 में छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में बीते हफ्ते कुल मिलाकर 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
six of top ten companies market cap mcap fells 96,642 crore rupees RIL most damaged

सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया. समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) में गिरावट आई.

किसको कितना नुकसान?

वहीं इन्फोसिस, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया. हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 44,249.32 करोड़ रुपये घटकर 12,90,330.25 करोड़ रुपये रह गया. TCS का बाजार मूल्यांकन 16,479.28 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,71,674.52 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisment

वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 13,511.93 करोड़ रुपये घटकर 3,28,122.93 करोड़ रुपये और HDFC बैंक की 8,653.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,88,769.58 करोड़ रुपये रह गई. HDFC का बाजार पूंजीकरण 7,827.92 करोड़ रुपये घटकर 4,40,738.35 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,920.97 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,48,405.78 करोड़ रुपये रह गया.

इस रुख के उलट हफ्ते के दौरान इन्फोसिस की बाजार हैसियत 8,475.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,85,819.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. ICICI बैंक ने हफ्ते के दौरान 4,210.38 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,72,849.46 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 2,972.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,75,972.88 करोड़ रुपये पर और SBI का 2,275.78 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,85,275.48 करोड़ रुपये रहा.

Fino Payments Bank लाएगा 1300 करोड़ रुपये का आईपीओ, मुनाफे कमाने वाली पहली फिनटेक कंपनी का प्राइमरी मार्केट में बड़ा दांव

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, SBI, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

बता दें कि पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 76,640.54 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी. सबसे ज्यादा नुकसान में HDFC बैंक रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी टूट गया था.

Market Capitalisation Reliance Indusrties