scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 29,487 करोड़ रु घटा, भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान

भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई.

भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
six of top ten companies on sensex lose 29,487 crore market cap bharti airtel worst performer

भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई.

six of top ten companies on sensex lose 29,487 crore market cap bharti airtel worst performer भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई.

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते 29,487 करोड़ रुपये कम हो गया. भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट आई. गुरुवार को खत्म हुए हफ्ते में TCS, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई. हालांकि इंफोसिस , बजाज फाइनेंस , कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया.

Advertisment

इस दौरान भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,692.9 करोड़ रुपये कम होकर 2,97,600.65 करोड़ रुपये पर आ गया. TCS के बाजार पूंजीकरण में 10,319.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,09,126.71 करोड़ रुपये पर आ गया. HDFC का बाजार पूंजीकरण 5,162.75 करोड़ रुपये कम होकर 4,10,062.89 करोड़ रुपये पर, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स का बाजार पूंजीकरण 1,515.37 करोड़ रुपये गिरकर 4,86,617.28 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,068.34 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,66,914.4 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 729.01 करोड़ रुपये कम होकर 9,41,693.57 करोड़ रुपये रह गया.

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

दूसरी तरफ, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,471.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,287.61 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,863.46 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,93,666.38 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 956.14 करोड़ रुपये चढ़कर 3,22,542.94 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 541.78 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,53,766.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

करोड़पति स्टॉक: इस मिडकैप ने 10 साल में दिया 70 गुना रिटर्न; 2020 में फिर पकड़ी रफ्तार

रैंकिंग में RIL अव्वल

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही. इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, HDFC, ICICI बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 86.62 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट आई. शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहे.

Bharti Airtel Tcs Sensex Reliance Indusrties